नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

Tuesday, Oct 14, 2025-01:07 PM (IST)

कुपवाड़ा (मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद दो घुसपैठिए मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हलचल देखी और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। घुसपैठियों की मौजूदगी की संभावना को ख़त्म करने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

 


 


News Editor

Kalash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News