Transfer: 3 सब-इंस्पैक्टरों, 6 ASI सहित 46 पुलिस कर्मियों के तबादले
Wednesday, Sep 10, 2025-12:33 PM (IST)
जम्मू : पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के जिला हैडक्वार्टर जम्मू द्वारा जारी एक आदेश में 3 सब-इंस्पैक्टर, 6 असिस्टैंट सब इंस्पैक्टरों सहित 46 पुलिस कर्मियों के तबादले कर उन्हें नए स्थानों पर भेजा दिया गया है। आदेश नं. 700/2025 में सब-इंस्पैक्टर मोहम्मद बशीर को डी.पी.एल. जम्मू से बख्शी नगर में आई.ओ. के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
वहीं सब-इंस्पैक्टर दलजीत सिंह को डी.पी.एल. से दोमाना थाने, सब-इंस्पैक्टर सुंभाष चंद्र को डी.पी.एल. से बस स्टैंड पुलिस स्टेशन, ए.एस.आई. सुदेश कुमार को डी.पी.एल. से नगरोटा थाना, ए.एस.आई. शेर मोहम्मद को नरवाल पुलिस पोस्ट, ए.एस.आई. बसर खान को झज्जर कोटली से पौनीचक्क, ए.एस.आई. लाल चंद को डी.पी.एल. से बिश्नाह पुलिस स्टेशन, ए.एस.आई. गुरदेव राज को बिश्नाह से दोमाना पुलिस स्टेशन व ए.एस.आई. फजल दीन को चिनोर पुलिस पोस्ट से पुलिस स्टेशन पीर मिट्ठा में स्थानांतरित किया गया है। वहीं इसके अतिरिक्त कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल, स्लैक्शन ग्रेड कांस्टेबल व एस.पी.ओ. रैंक के भी पुलिस कर्मियों के तबादले कर उन्हें नए स्थानों पर भेजा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
