Amarnath Yatra मार्ग पर युवक की दर्दनाक मौ/त, प्रशासन की लोगों से अपील

Sunday, Jul 06, 2025-03:29 PM (IST)

गांदरबल (मीर आफताब): श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक 49 वर्षीय यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक यात्री का नाम राकेश कुमार सोनी था और वह पंतनगर (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे। यात्रा के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा। इसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल गांदरबल ले जाया गया।

हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उन्हें एसकेआईएमएस सौरा (SKIMS Soura) अस्पताल रेफर किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद एक बार फिर श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे श्री अमरनाथ यात्रा पर निकलने से पहले अपनी स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News