दर्दनाक हादसा: 200 फीट गहरी नदी में गिरा वाहन, मची चीख-पुकार

Tuesday, Aug 26, 2025-03:57 PM (IST)

द्रास (मीर आफ़ताब): गुमरी की ओर जाते समय मीनामार्ग पुलिस चौकी के पास खुशहाल मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक कैंपर वाहन (JK19A 1333) दुर्घटनाग्रस्त हो गया और लगभग 200 फीट नीचे द्रास नदी में गिर गया।

PunjabKesari

वाहन में सवार दो लोग, चालक हारून रशीद (पिता: अब्दुल रशीद, निवासी बनिहाल) और सह-चालक मोहम्मद अब्बास (पिता: अब्दुल वाहिद, निवासी रामबन) गंभीर रूप से घायल हो गए और नदी में फंस गए। द्रास पुलिस स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सुरक्षित निकाल लिया और तुरंत उपचार के लिए एसडीएच ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News