जम्मू-कश्मीर में LOC के पास दर्दनाक हादसा, दो जवान शहीद

Tuesday, May 06, 2025-07:23 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब) : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में सेना का वाहन खाई में गिर गया, जिससे दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। यह घटना नियंत्रण रेखा (LoC) के पास की है।

अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा कर्णाह इलाके के टीटवाल में रेयाला मुर्चना रोड पर हुआ, जहां सेना का वाहन अचानक खाई में जा गिरा। हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल जवानों को इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News