ऐतिहासिक मुगल रोड पर जल्द होगी आवाजायी शुरू, PWD की मशीनें हुईं रवाना

3/11/2024 2:18:28 PM

पुंछः भारी बर्फबारी के चलते पुंछ और राजौरी जिलों को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड जो कि पिछले दो महीने से यातायात के लिए बंद पड़ी है उसे एक बार फिर यातायात के लिए खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग पुंछ की तरफ से अपनी आधुनिक और भारी मशीनों को मुगल रोड की तरफ रवाना कर दिया गया है और इस बात की संभावना है कि सोमवार दोपहर तक मुगल रोड से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि कश्मीर की तरफ से दो दिन पहले ही बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया था परंतु पुंछ जिले की तरफ से भारी बर्फबारी होने और कई स्थानों पर हिमस्खलन एवं भूस्खलन के चलते बर्फ हटाने का काम अभी शुरू नहीं किया जा सका है। 

पुंछ से रवाना की गई मशीनों में आधुनिक स्नोपलो, स्नोकटर, जेसीबी, पोकलैंन और बुलडोजर शामिल हैं। देर बीच रास्ते में पड़ने वाले भूस्खलन के मलबे को हटाते हुए पोशाना सैन्य शिविर तक पहुंच गई है। दोपहर तक बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा। पुंछ जिले की तरफ से मुगल रोड का करीब 44 किलोमीटर का क्षेत्र है उसमें 26 किलोमीटर ऐसा जहां भारी बर्फबारी और हिमस्खलन होता है।

ये भी पढ़ेंः- Highway Closed: श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात हुआ बंद, पढ़ें पूरी खबर

Neetu Bala

Advertising