अवैध पार्किंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस सख्त, काटे चालान

4/8/2024 2:59:54 PM

अखनूर: लोकसभा चुनावों में क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जम्मू-खौड़-चौकी चौरा मेन सड़कों पर नाके सहित अखनूर शहर के विभिन्न बाजारों में अवैध तरीके से लगे वाहनों एवं अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाकर 25 वाहनों के चालान काटे तथा कई वाहन चालकों को प्राथमिक चेतावनी देकर छोड़ा।

यह भी पढ़ें :  Lok Sabha Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू में इस दिन करेंगे चुनाव प्रचार

रविवार को ट्रैफिक टीम ने इंचार्ज एस.आई. रावेंद्र सिंह की अगुवाई में सड़कों पर नाके सहित अखनूर शहर के बस अड्डा, मेन चौक, फव्वारा चौक सहित अन्य बाजारों में अवैध तरीके से लगे वाहनों एवं अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें 25 वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान दो वाहनों को सीज भी किया गया। इस पर मेन रोड पर ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस ने संयुक्त रूप से नाका लगाकर वाहनों के दस्तावेजों की जांच शुरू की। ट्रैफिक इंचार्ज एस.आई. रावेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाजारों में अवैध तरीके से लगे वाहनों की जांच कर चालान किए गए।

Sunita sarangal

Advertising