जम्मू कश्मीर में तीन लश्कर समर्थक गिरफ्तार, पिस्टल और ग्रेनेड बरामद

Friday, May 16, 2025-07:09 PM (IST)

जम्मू डेस्क : सीजफायर के बाद कश्मीर में सेना का आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों में हुई दो मुठभेड़ों में सेना ने छह आतंकवादियों को मार गिराया है। इसके बाद आज जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम जिले में मगाम के कवूसा नरबाल इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों लोग आतंकवादियों के मददगार थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इनकी पहचान मुजम्मिल अहमद, मुनीर अहमद और इश्फाक पंडित के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सुरक्षाबल और जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं और आतंक के खिलाफ संयुक्त अभियान जारी रखे हुए हैं। स्थानीय लोगों से भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News