गड्ढों से भरी यह सड़क बनी जानलेवा, लोगों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

Tuesday, Aug 05, 2025-04:09 PM (IST)

पज्नारा (दिनेश ठाकुर): खवास से पज्नारा तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और टूटी हुई सतह के कारण वाहन चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग को शिकायत दी, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई काम शुरू नहीं हुआ है। सड़क की बदहाली की वजह से आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। स्कूली बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और हादसों से बचा जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News