पुलिस ने सुलझाया चोरी का मामला, लाखों के सोने सहित आरोपी काबू

4/3/2024 11:58:16 AM

जम्मू: पुलिस स्टेशन नगरोटा में एक लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला सुलझाते हुए 3 लाख का सोना बरामद कर चोर को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस के अनुसार 6 फरवरी को चंचल देवी नामक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 12 बजे के करीब नगरोटा बाजार में अपनी दुकान पर गई थी। जब लगभग 3:30 बजे घर वापस पहुंची तो देखा कि घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जांच करने पर पाया कि सोने से बना सारा सामान गायब था। इस पर तुरंत थाना नगरोटा में मामला दर्ज किया गया और पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

यह भी पढ़ें :  घाटी में लोकसभा की 3 सीटों पर 1 लाख से ज्यादा हैं कश्मीरी प्रवासी Voters, चुनाव विभाग ने किए ये इंतजाम

अपराध की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस स्टेशन स्तर पर विभिन्न पुलिस दलों का गठन किया गया, जिन्होंने कई ठिकानों पर छापेमारी की। लगातार पूछताछ के दौरान यह पता चला कि एक संदिग्ध आकाश खुशु पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार निवासी मुठी दोमाना ने ही चोरी की है। इस अपराध में उसने अपनी संलिप्तता भी कबूल कर ली। अपराधी के खुलासे पर 3 लाख रुपए की कीमत का सोने का सामान बरामद हुआ।

Sunita sarangal

Advertising