Jammu : वाहन चालकों के लिए अहम खबर, इस जगह गाड़ी पार्क करना पड़ेगा भारी
Thursday, Mar 27, 2025-11:14 AM (IST)

राजौरी(शिवम): जिला उपायुक्त राजौरी अभिषेक शर्मा ने पार्किंग को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत ब्वॉयज़ हायर सैकेंडरी स्कूल से लेकर खच्चर ग्राउंड तक के मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित किया है। इस आदेश के तहत यदि कोई भी व्यक्ति उक्त क्षेत्र में अपने वाहन को खड़ा करता है तो उसके वाहन को तुरंत जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Kathua में एक बार फिर शुरु हुआ Encounter, दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी जारी
यह निर्णय क्षेत्र में लगातार लगने वाले जाम और यातायात अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अक्सर इस मार्ग पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जिला सचिवालय, बाजार और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आम लोगों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है ताकि यातायात को सुचारू बनाया जा सके और लोगों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ेंः Amarnath Yatra पर जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर, इस वजह से Cancel हो सकती है यात्रा
उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस मार्ग पर गलत तरीके से खड़े किए गए वाहनों को मौके पर ही जब्त किया जाएगा और वाहन स्वामियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिला प्रशासन ने पुलिस और ट्रैफिक विभाग को इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here