Poonch में बना अफरा-तफरी का माहौल, जंगली जानवर ने 6 लोगों पर किया Attack

Sunday, Jan 26, 2025-01:29 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : पुंछ जिले के मंडी सेक्टर के साथरा इलाके में गली पिंडी में शनिवार देर शाम जंगली सूअर के हमले में कम से कम 6 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कल शाम जंगली सूअर ने गली पिंडी के पास लोगों पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना में छह लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ेंः  Jammu Kashmir में गणतंत्र दिवस पर धूम, शान से फहराया गया तिरंगा

घायलों की पहचान नसीर पुत्र मोहम्मद रशीद, जमीला बी पत्नी खादम हुसैन, हकीम दीन पुत्र फकीर मोहम्मद, सईद अकबर पुत्र फकीर मोहम्मद, मोहम्मद सगीर पुत्र फकीर मोहम्मद और रसीला बी पत्नी नूर हुसैन निवासी नूनाबंदी के रूप में हुई है, जो सभी गली नाग के निवासी हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News