जम्मू-कश्मीर के इस मार्ग पर लगा है पुलिस का सख्त पहरा, धड़ाधड़ हो रही कार्रवाई
Saturday, Jul 19, 2025-06:36 PM (IST)

राजौरी (शिवम) : जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजौरी राजेश गुप्ता ने शनिवार को एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन में की गई। अभियान के दौरान कुल 35 चालान मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न उल्लंघनों के लिए किए गए, जबकि 8 वाहन जब्त किए गए। जब्त किए गए वाहनों में 4 वाहन स्पीड लिमिट डिवाइस के बिना, 1 वाहन बिना वैध परमिट, 2 वाहन बिना ड्राइविंग लाइसैंस और 1 वाहन बिना फिटनैस प्रमाण पत्र के पाया गया। इस अभियान में कुल 67,000 रुपए जुर्माना मौके पर वसूला गया। साथ ही 3 ड्राइविंग लाइसैंसों के निलंबन की अनुशंसा भी की गई।
ए.आर.टी.ओ. राजौरी राजेश गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और नियमों का सख्ती से पालन करवाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे प्रवर्तन अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि नियमों की अनदेखी करने वालों पर लगाम लगाई जा सके और सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here