Jammu में नशेड़ी का कांड, Ladies Boutique में घुस...

Wednesday, Mar 19, 2025-02:59 PM (IST)

सांबा(अजय): जम्मू में नशेड़ियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला अब जिला सांबा से सामने आया है। एक नशेड़ी चोर ने लेडीज बुटीक में घुस महिलाओं के लाखों के सूट चोरी कर लिए हैं। इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir आना-जाना होगा आसान, बनेंगे नए Highway और Tunnels

जानकारी के अनुसार सांबा में नशेड़ी चोर अब महिलाओं के सूट भी चोरी कर रहे हैं। विजयपुर के गुडा सलाथिया में चोरों ने लेडीज बुटीक (Readymade Garments Shop) में चोरी की की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चोर ने वहां से डेढ लाख के करीब महिलाओं के सूट चोरी कर लिए।

यह भी पढ़ेंः Jammu News: डोडा विधायक मेहराज मलिक को झटका, कोर्ट ने जारी किए सख्त आदेश

वहीं स्थानीय समाज सेवी पंकज सलाथिया ने कहा कि यह सब काम नशेड़ी लोग अपने नशे की पूर्ति के लिए कर रहे हैं। उनके द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं दुकान की महिला ओनर ने इस पर रोष प्रकट करते हुए पुलिस से कारवाई की मांग‌ की है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस Road पर मच गई अफरा-तफरी, सुरक्षाबल ने घेरा इलाका

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News