Kashmir के इस Bus Stand पर हुई चौंकाने वाली घटना, डर के साए में लोग

Saturday, Apr 05, 2025-11:30 AM (IST)

बारामूला(रिजवान मीर): बारामूला बस स्टैंड से कल रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड से पंजीकरण संख्या JK01J 3785 वाली एक बस चोरी हो गई। सूत्रों के अनुसार यह चोरी देर रात अंधेरे में हुई।

यह भी पढ़ेंः आतंकियों द्वारा बंधक बनाए परिवार का बयान आया सामने, खबर पढ़ खड़े हो जाएंगे रौंगटे

जानकारी के अनुसार इसके अलावा चोरों ने पास में खड़ी एक अन्य बस को भी निशाना बनाया। उसमें से बैटरी, नकदी और किटसेट सहित महत्वपूर्ण पुर्जे चोरी कर लिए। इस घटना के चलते बस मालिक परेशान है।

यह भी पढ़ेंः BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, भारत में घुसने की कर रहा था कोशिश

वहीं बारामूला बस स्टैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों से मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का आग्रह करते हैं। इससे बस मालिकों और चालकों में काफी डर भी पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi के लिए शुरु हुई नई Train, Haryana और Punjab के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

स्थानीय परिवहन समुदाय ने बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है और क्षेत्र में निगरानी और गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है और एफ.आई.आर. दर्ज होने की उम्मीद है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News