चोरों का अनौखी कारनामा, पहले दिया वारदात को अंजाम फिर..., हैरान कर देगा मामला
Thursday, Sep 18, 2025-06:57 PM (IST)

कठुआ : कठुआ में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट जेल के सामने पुरानी सब्जी मंडी में चल रही एक शराब की दुकान में गत रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। यहां पर चोरों ने खूब लूट मचाई और हजारों रुपए की शराब व नकदी साथ ले गए। इतना ही नहीं चोर जाते जाते दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा व डी.वी.आर. भी ले गए।
यह घटना बहुत ही हैरान करने वाली है। दुकान के मालिक ने बताया कि सुबह उन्हें फोन करके किसी ने बताया कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। उन्होंने जब आकर देखा तो पता चला कि लगभग 50 हजार की शराब चोरी हो चुकी है। इसके अलावा दुकान में रखा हुआ लगभग 18 हजार रुपए का कैश भी चोर अपने साथ ले गए।
उन्होंने बताया कि दुकान की सुरक्षा के लिए सी.सी.टी.वी. लगा रखे थे लेकिन चोर सी.सी.टी.वी. के साथ-साथ व डी.वी.आर. भी लेकर चले गए।
पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल से सुराग जुटाने की कवायद शुरू कर दी है। इस घटना के बाद लोग इलाके की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं और पुलिस से मांग कर रहे हैं कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए व इलाके की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए ताकी दोबारा ऐसी घटना न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here