Pakistan से फिर आया जासूस, आखिर क्या है गुब्बारे का राज ?

3/16/2024 7:58:57 PM

हीरानगर: भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे गांव गुड़ा सरकारी में पाकिस्तान लिखा हुआ एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है। गुब्बारा जहाज के आकार का है। गुब्बारे पर अंग्रेजी में पाकिस्तान और एस.जी.ए. लिखा है, इसके अलावा उर्दू में भी कुछ लिखा हुआ है। इस पर चांद व तारे की आकृति भी है। गुब्बारा कहां से आया और उर्दू में क्या लिखा है इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। 

शनिवार को दोपहर 2 बजे के करीब हीरानगर के गुड़ा सरकारी गांव में एक खेत की झाड़ियों में जहाज आकार का गुब्बारा ग्रामीणों को मिला। गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। पाकिस्तान के नीचे छोटे अक्षरों में इंटरनैशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है। वहीं जहाज के आकार के गुब्बारे के पीछे की तरफ उर्दू में कुछ लिखा हुआ है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में गुब्बारा पाकिस्तान से उड़कर आया बताया जा रहा है। इस गुब्बारे के साथ कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। गुब्बारे का साइज करीब दो गुणा चार फुट बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः-  Jammu Kashmir: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को किया निराश

Neetu Bala

Advertising