कुख्यात अपराधी की शहर में थी दहशत, Police ने किया गिरफ्तार
Sunday, Dec 01, 2024-01:56 PM (IST)
साम्बा (अजय) : जिला साम्बा में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए साम्बा पुलिस ने कुख्यात अपराधी को जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पी.एस.ए.) के तहत हिरासत में लिया है और जेल में डाल दिया है। आरोपी की पहचान गुलाम रहमानी उर्फ बच्चू पुत्र गिक्की निवासी रक्ख बरोटियां तहसील विजयपुर जिला सांबा के रूप में हुई है। अपराधी के खिलाफ पुलिस स्टेशन विजयपुर में कई आपराधिक मामलों में शामिल है। उसकी आपराधिक गतिविधियों ने सार्वजनिक शांति और अमन-चैन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया था।
ये भी पढ़ेंः दुखद: गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, मौके पर ही टूटी गई सांसों की डोर
आपराधिक गतिविधियों में उसकी बार-बार संलिप्तता के बाद एस.एस.पी. सांबा द्वारा तैयार किए गए विस्तृत दस्तावेजों के आधार पर जिला मैजिस्ट्रेट सांबा द्वारा हिरासत का आदेश जारी किया गया था। पुलिस स्टेशन विजयपुर की पुलिस टीम ने वारंट को सफलतापूर्वक निष्पादित किया, जिसके परिणामस्वरूप उक्त आरोपी को जिला जेल कठुआ में कैद किया गया।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather: श्रीनगर में बर्फबारी से मुख्य राजमार्ग बंद, जानें आने वाले दिनों का Update
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here