घुसपैठ करने वाला पाकिस्तानी युवक इस Heroine का निकला दीवाना, Border पर निकला प्यार का भूत

Monday, Sep 08, 2025-07:32 PM (IST)

आर.एस.पुरा  (मुकेश) :  आर.एस.पुरा सैक्टर की ओक्ट्राई पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक 20 वर्षीय पाकिस्तानी युवक सिराज खान पुत्र जाहिद खान निवासी जिला सरगोदा, पाकिस्तान को गिरफ्तार किया। यह युवक टीवी शो की एक अदाकारा का दीवाना निकला है, जो उससे मिलने के लिए बॉर्डर पार कर भारत में एंटर हुआ है। लेकिन उसकी यह दिवानगी तब निकल गई जब बॉडर पर बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे आर.एस.पुरा पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने उससे लंबी पूछताछ की।

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए युवक ने बयान दिया कि वह 'आलादीन का चिराग' टीवी शो की अदाकारा अवनीत कौर का दिवाना है और मुंबई जाकर उससे मिलने की चाहत में उसने सीमा क्रॉस की है। युवक के पास से 30 रुपए पाकिस्तानी करंसी और तीन सूट सलवार-कमीज बरामद हुए है।

PunjabKesari

हालांकि रक्षा सूत्रों का कहना है कि अक्सर पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसपैठ कराने की कोशिशें होती हैं। ऐसे में अदाकारा से मिलने का हवाला देना उसके अपराध को हल्का दिखाने की चाल भी हो सकती है। बताया गया कि रात में BSF जवानों ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की। उस पर गोली भी चलाई गई, मगर वह जमीन पर गिरकर जान बचाने में कामयाब रहा।

आर.एस.पुरा पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से सीमा पार करने की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News