क्रूरता की हद!, मवेशियों को इस तरह बांध कर ले जा रहे थे तस्कर
Monday, Oct 21, 2024-01:40 PM (IST)
हीरानगर (लोकेश ): सर्दियों की शुरूआत होते ही पशु तस्करों की सक्रियता बढ़ने लगी है। हर साल की तरह इस बार भी ठंड से पहले तस्कर बॉर्डर और हाइवे मार्गों से अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं, लेकिन पुलिस ने भी सतर्कता बढ़ाते हुए तस्करों पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
इसी क्रम में, रविवार सुबह घगवाल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पशु तस्करी की कोशिश को नाकाम कर 13 मवेशियों को बचाते हुए एक ट्रक को जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी घगवाल सिकंदर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तप्याल नाके के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान कठुआ की ओर से आ रहे ट्रक नंबर एच.आर. 38यू-6789 को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें निर्दयता से ठूंसे गए 13 मवेशी मिले, जिन्हें अवैध रूप से बिना किसी वैध अनुमति के ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और ट्रक को जब्त कर लिया। इस घटना के संबंध में पुलिस ने घगवाल थाने में एफ.आई.आर. संख्या 141/2024 के तहत धारा 223 बीएनएस और 11 पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here