Budgam के बेली ब्रिज की हालत खस्ता, स्थानीय निवासियों ने जताई चिंता

Monday, Jun 03, 2024-02:18 PM (IST)

बडगाम  ( मीर आफताब ) :  मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में स्थित बेली ब्रिज की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है। जिसकी तरफ प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 1990 के दशक में सेना द्वारा निर्मित बेली ब्रिज की हालत बहुत ही खस्ता हो गई है। जिस कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। 

ये भी पढ़ेंः  Handwara के इस इलाके में स्वास्थ्य व कल्याण केंद्र अक्सर रहते हैं बंद, लोग परेशान

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अनियंत्रित यातायात और वाहनों के ओवरलोड होने से पुल को नुकसान पहुंचा रहा है। स्थानीय निवासी मुजामिल महमूद ने मुख्य सचिव, आर एंड बी एक्सईएन और जम्मू-कश्मीर के एलजी प्रशासन और बडगाम के जिला प्रशासन से इस मुद्दे को हल करने और पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News