J&K में फिर दिखी आतंकियों की हलचल, इलाके में फैली दहशत
Friday, Feb 14, 2025-01:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_57_482851420gfdgdfgdfg.jpg)
कठुआ : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक बार फिर से आतंकियों की हलचल देखने को मिली है। सूचना मिली थी कि कठुआ के मुठ्ठी रकालमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं , जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जांच के लिए तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान वीरवार की शाम को शुरू हुआ। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और सभी संभावित स्थानों की तलाशी शुरू की। इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है और वे घबराए हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः कटरा से कश्मीर तक Train : प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरों पर, अधिकारियों को मिले निर्देश
हालांकि, रात के समय चले इस अभियान में कुछ भी हासिल नहीं हुआ। सुरक्षाकर्मी स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं ताकि आगामी सुरक्षा कार्यों के लिए और जानकारी प्राप्त की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here