Kupwada में वाहन पलटने से हुए हादसे में Teacher की मौत
Saturday, Jul 13, 2024-02:45 PM (IST)
कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन इलाके में कल सड़क दुर्घटना में एक एक वाहन पलट गया और उसमें सवार 8 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से कुछ को उन्नत उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गया।
आज यह जानकारी मिली है कि फरीद अहमद नामक एक घायल व्यक्ति की मौत एसकेआईएमएस सौरा में हो गई, जो पेशे से शिक्षक बताया जा रहा है, जबकि उसके पिता को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार चल रहा है।