जम्मू-कश्मीर आने वालों को करना होगा परेशानियों का सामना, अभी तक तैयार नहीं हुआ यह पुल
Wednesday, Jul 24, 2024-11:05 AM (IST)
कठुआ(लोकेश): कठुआ जिला के दयाला चक में स्थित तरनाह में नेशनल हाईवे पर स्थित प्रमुख पुल जो पिछले साल बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गया था और अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है। यह पुल जो हाइवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की लापरवाही और धीमी कार्यप्रणाली का शिकार हो चुका है। हाल की नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से फरवरी 2024 में इसकी डेड लाइन बताई गई थी कि फरवरी माह के अंत तक पुराने पुल के चार पिलरों को पूरी तरह से तैयार कर पुल को चला दिया जाएगा, लेकिन जुलाई महीना भी बीत जाने पर आ गया है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अभी तक पुराने पुल को तैयार नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : J&K : युवाओं, महिलाओं व किसानों के लिए बजट में क्या है, जानें पूरी Details
बता दें कि यह पुल जम्मू-कश्मीर को अन्य राज्यों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। पुल के ध्वस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, कुछ महीने यात्रियों को ओ.एस.के मार्ग से गुजरना पड़ा था जो लंबी दूरी और समय की बर्बादी के साथ-साथ अतिरिक्त खर्च का कारण भी बन रहा है। वहीं मौसम साफ होने के बाद हाइवे अथॉरिटी ने पुल की दोनों तरफ वैकल्पिक मार्गों को बनाया था। इस पर कुछ महीने वाहनों की आवाजाही लगी रही जिससे यात्री परेशान हो रहे थे। वैकल्पिक मार्ग के साथ बना रहे नए पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नए पुल को वाहनों के लिए चलाया गया है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Breaking : सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक Terrorist ढेर