दर्जी की बेटी बनी जिले की पहली महिला जज, मां-बाप का नाम किया रोशन

4/5/2024 2:22:10 PM

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी के नौशहरा की भावना केसर ने जिला की पहली महिला जज बनी कर पूरे जिला व माता-पिता का नाम रौशन किया है। भावना केसर मध्य वर्गीय परिवार से हैं। भावना के पिता नौशहरा बाजार में एक छोटी-सी दर्जी की दुकान करते हैं, जबकि माता गृहिणी है। 

ये भी पढ़ेंः  स्कूल में नहीं है पेयजल की व्यवस्था, तपती धूप में 2 किलोमीटर पैदल चल कर पानी लाते हैं छात्र

भावना ने 12वीं तक की शिक्षा टी.एम.पी. स्कूल नौशहरा से हासिल की, जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चली गई। पढ़ाई पूरी करने के बाद भावना फिर से जम्मू में वापस आई और जो सपना भावना ने देखा था उसे साकार करने में कड़ी मेहनत की। जज बन कर उसने खुद के व अपने  माता-पिता के सपने को साकार किया है। जज बनने के बाद पहले दिन जब भावना नौशहरा पहुंची तो परिवार वालों और नौशाहरा वासियों ने फूल मालाओं से भावना का स्वागत किया। 

Neetu Bala

Advertising