Students को राहत, सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में फिर से खुले स्कूल
Thursday, May 15, 2025-03:27 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी) : भारत-पाक के बीच हालिया तनाव के कारण जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा कारणों से बंद किए गए स्कूलों को गुरुवार को एक बार फिर खोल दिया गया है। स्कूल खुलते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
लंबे समय बाद स्कूल लौटे बच्चे अपने साथियों और शिक्षकों से मिलकर बेहद उत्साहित नजर आए। स्कूल परिसर में बच्चों की हंसी-खुशी और चहल-पहल से माहौल में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया। अभिभावकों ने भी स्कूल खुलने पर राहत की सांस ली। उनका कहना है कि बच्चों की शिक्षा में जो रुकावट आई थी, वह अब दूर हो गई है। शिक्षक भी बच्चों के उत्साह से काफी खुश नजर आए और कहा कि बच्चों को वापस क्लासरूम में देखना सुखद है।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते प्रशासन ने एहतियातन कई स्कूलों को बंद कर दिया था। अब हालात में सुधार के बाद स्कूलों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here