J&K : शादी समारोह में मची भगदड़, मेहमानों के साथ हुआ बड़ा हादसा

Sunday, May 04, 2025-07:42 PM (IST)

राजौरी : जिले के धनीधर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। समारोह के दौरान अचानक एक दीवार गिर गई, जिससे करीब 45 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुई जब मेहमान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। दीवार गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

स्थानीय प्रशासन और राहत टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को जीएमसी राजौरी अस्पताल पहुंचाया। राहत की बात यह है कि ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई हैं, हालांकि कुछ लोग डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि दीवार गिरने की असली वजह का पता लगाया जा सके।
 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News