Jammu : पुलिस कस्टडी में लिए गए युवक की मौत पर SSP का बयान आया सामने
Wednesday, Feb 19, 2025-03:44 PM (IST)

रामबन(बिलाल वानी): एस.एस.पी. रामबन कुलबीर सिंह ने पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में जानकारी दी है। SSP ने बताया कि कुछ दिन पहले बी.एम.ओ. ने एक लिखित शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन बटोटे में मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ेंः Jammu में दिखेगा खूबसूरत नजारा, Mata Vaishno Devi के दर्शन करने वाले भी उठाएंगे लाभ
SSP ने आगे जानकारी देते कहा कि जांच के दौरान 3 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था। आरोपियों से हुए खुलासे पर चोरी की गई पाइपें बरामद की गईं और 17 फरवरी को 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ेंः एक साथ 7 परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, आंखों के सामने उजड़ गई दुनिया
वहीं 17 फरवरी की शाम को मोहम्मद आबिद की तबीयत कुछ खराब हो गई, जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए सी.एच.सी. बटोटे ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मेडिकल फिट घोषित किया। इसके बाद आबिद को वापस पुलिस स्टेशन बटोटे लाया गया।
यह भी पढ़ेंः Police Custody में युवक की मौत के बाद मच गया हड़कंप, जारी हुए सख्त आदेश
एस.एस.पी. ने आगे जानकारी देते बताया कि मंगलवार सुबह आदिब ने फिर से पुलिस से शिकायत की कि उसे बेचैनी महसूस हो रही है। इसके बाद तुरंत उसे फिर से सी.एच.सी. बटोटे ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। इसके बाद मंगलवार शाम करीब 6 बजे सी.एच.सी. बटोटे में आदिब की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : इन इलाकों में 30 घंटों तक नहीं आएगा पानी, जारी हुआ Notice
एस.एस.पी. ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे आदिब सहित तीनों आरोपियों को अदालत ने जमानत दे दी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here