मौत की रफ्तार: katra में दर्दनाक हादसा, युवक की मौ*त

Monday, Apr 21, 2025-04:19 PM (IST)

कटरा ( अमित शर्मा ) :  कटड़ा के रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हुई है जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार आज दोपहर कटड़ा के रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की टक्कर हुई और मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi में भक्तों की भारी भीड़...गुलजार हुए बाजार, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

 मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या jk14A,3881 और दूसरा मोटर साइकिल संख्या jk20B 4706 है और इन पर सवार जिनकी पहचान वीर कुमार पुत्र ( 22 ) प्रीतम चंद ,  निवासी chadiey muthal जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों में संजय ( 19 ) पुत्र कस्तूरी लाल निवासी मलाड पौनी, नीतीश ( 25 ) पुत्र थारू राम निवासी मलाड पौनी दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू रैफर कर दिया गया है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Jammu में खौफनाक घटना... शरेआम काटी युवक की बाजू... CCTV में कैद मंजर

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News