सरकारी कर्मचारियों ने काम से बचने का ढूंढा नया तरीका, आम जनता हो रही परेशान

3/21/2024 2:25:36 PM

रामगढ़: सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ में सरकार द्वारा दर्जनों सरकारी कार्यालय खोले गए हैं और सैंकड़ों सरकारी मुलाजिम वहां पर काम कर रहे हैं। दफ्तरों में हाजिरी लगाने के लिए सरकार द्वारा बायोमैट्रिक का पूरा प्रबंध किया गया है, ताकि मुलाजिम समय पर पहुंचकर हाजिरी लगा सकें और गरीब, लाचार जनता का काम समय पर कर सकें। मगर कुछ ऐसे भी सरकारी मुलाजिम हैं जो सुबह समय पर दफ्तर पहुंचकर हाजिरी लगाते तो हैं, लेकिन उसके बाद वहां से निकलकर अपने निजी काम करते रहते हैं। जब शाम के चार बजते हैं तो फिर चुपके से कार्यालय में पहुंच जाते हैं और वहां पर बायोमैट्रिक हाजिरी लगा देते हैं, ताकि सरकार को पता चल सके कि मुलाजिम काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  पर्यटकों के लिए खुशखबरी, इस दिन खुलेगा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

ऐसे मुलाजिम सरकार द्वारा वेतन भी समय पर ले रहे हैं और अपने निजी काम भी कर रहे हैं। जब लोग काम करवाने के लिए सरकारी दफ्तर आते हैं तो पता चलता है कि सुबह मुलाजिम हाजिरी लगाने आए हुए थे, लेकिन अब कहां पर हैं कोई पता नहीं। इस कारण लोगों को अपना छोटा-सा काम करवाने के लिए भी कई दिनों तक दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं रामगढ़ क्षेत्र में ही नहीं लगभग सांबा जिला के कुछ सरकारी कार्यालयों में ऐसा हो रहा है। लोगों ने एल.जी. मनोज सिन्हा और डी.सी. सांबा से मांग की है कि इस परेशानी पर ध्यान दिया जाए, ताकि लोगों की चल रही परेशानी हल हो सके।

Sunita sarangal

Advertising