Jammu में उबाल: सोशल एक्टिविस्ट Sunny Kant Chib की सरकार व प्रशासन को चेतावनी, जानें क्यूं ?

Friday, Dec 26, 2025-02:18 PM (IST)

जम्मू  ( तनवीर सिंह ) :  जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर एक बार फिर सियासी और सामाजिक माहौल गरमा गया है। जम्मू में बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला, जहां स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। सोशल एक्टिविस्ट Sunny Kant Chib ने प्रशासन कोचेतावनी दी है कि 8 जनवरी 2026 तक कार्रवाई नहीं तो आंदोलन तेज करेंगे

प्रदर्शन के दौरान सोशल एक्टिविस्ट Sunny Kant Chib ने सरकार और प्रशासन को कड़ा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई और उन्हें जम्मू-कश्मीर से बाहर नहीं निकाला गया, तो उनका संगठन आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर होगा।

गौरतलब है कि अवैध घुसपैठ से स्थानीय संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है व सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं साथ ही स्थानीय युवाओं के रोजगार पर असर पड़ रहा है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News