जम्मू में झपटमारों का आतंक, दिनदहाड़े महिला पुलिसकर्मी का झपटा पर्स

4/15/2024 9:51:10 AM

जम्मू: नवाबाद पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में झपटमारों ने दिन-दिहाड़े एक महिला पुलिस कर्मी का पर्स झपट लिया और मौके से फरार हो गए। इस संदर्भ में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर के इन दो जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी

जानकारी के अनुसार चौआदी निवासी बलबीर कौर ने बताया कि वह मूलरूप से श्रीनगर की रहने वाली है और उसकी ड्यूटी पुलिस के सिक्योरिटी विंग में है। रविवार को वह ज्यूल में स्थित गुरुद्वारा साहिब में आई हुई थी। वापस लौटते समय मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसके हाथ से बैग झपट लिया। छीनाझपटी में महिला का मोबाइल फोन भी टूट गया। शोर मचाने पर झपटमार अपने मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हो गए। महिला के अनुसार उसके बैग में 2000 रुपए, आई.कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसैंस और बैंक की कॉपी थी। दिन-दिहाड़े हुई इस वारदात के बाद लोगों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान उठ रहे थे।

Sunita sarangal

Advertising