लोक अदालत में बिजली के बिलों का निपटारा
Saturday, Feb 22, 2025-02:19 PM (IST)

राजौरी ( अमित शर्मा ) : राजौरी में लोक अदालत लगा जिले के लोगों को बिजली के बड़े बिलों से रहत दी गई, राजौरी में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई । इस दौरान 500 से जादा लोगों के बिलों का भुगतान किया गया। लोगों ने बताया की लोक अदालत में हमें कुछ तो रहत मिली पर बिजली के बिल में कोई छूट नहीं मिली और बिल कम भी नहीं किए गए।
ये भी पढ़ेंः CCTV पर आए DC के सख्त Orders, इतने दिनों के अंदर करना होगा पालन
आज राजौरी कोट में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजौरी राजीव गुप्ता उनके साथ उप-न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शमा शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजौरी जवाद राणा, सब-जज विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट राजौरी रेयाज अहमद चौधरी, ट्रैफिक मोबाइल मजिस्ट्रेट शाविका गुप्ता और शौकत अली मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here