J&K : चाचा की शर्मनाक करतूत, सनसनीखेज मामला आया सामने
Tuesday, May 27, 2025-03:37 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजौरी में दो मासूम बच्चों को ज़हर देने का आरोप उनके सगे चाचा पर लगा है। पीड़ित बच्चों की पहचान मोहम्मद परवेज़ (10 साल) और इम्तियाज़ अहमद (7 साल) के रूप में हुई है। दोनों गुलज़ार हुसैन निवासी खुड़ड़, राजौरी के बेटे हैं।
जानकारी के अनुसार, बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत जीएमसी राजौरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शुरुआती बयान में बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ज़हर उनके चाचा ने दिया था। बच्चों के इस बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here