रेलवे के बड़े अधिकारियों ने अचानक किया निरीक्षण, ट्रैक से लेकर टनल तक, सब कुछ हुआ चेक
Sunday, Nov 02, 2025-07:56 PM (IST)
जम्मू, (मगोत्रा) : जम्मू मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने जम्मू -कटड़ा रेल खंड का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मंडल के अपर मंडल प्रबंधक अक्षय कुमार मरंटू, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आरिश बंसल व मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कटड़ा रेल खंड की परिचालन स्थिति का जायजा लेना और भविष्य की विकास परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसंरचना का मुल्यांकन करना था।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने लगभग 80 किलोमीटर जम्मू-कटड़ा रेल खंड पर रेलवे ट्रैक सिग्नलिंग सिस्टम, टनल, रेलवे पुलों के साथ अन्य बुनियादी ढांचे की जांच की।
इस रेल खंड में आने वाले स्टेशनों बजालता , सांगर, मनवाल, शहीद कैप्टन तुषार महाजन आदि का गहन निरीक्षण किया गया जिसमें इन स्टेशनों पर यात्री सुविधा को बेहतर बनाने व परिचालन सुधार पर अपनी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। साथ में यात्री सुविधाओं और सुरक्षा मानकों, जैसे प्लेटफार्म की स्थिति, उपरी पुलों की संरचनात्मक सुरक्षा और अग्रिम सुरक्षा प्रणालियों का भी निरीक्षण किया गया।
इसी निरीक्षण के दौरान रेल खंड मार्ग में रेल टनल तथा रेलवे पुलों का निरीक्षण किया गया। रेल पटरियों की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
ट्रेन संचालन में सिग्नलिंग और दूरसंचार अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए सिग्नलिंग इटरलाकिंग सिस्टम और दूर संचार उपकरणों की कार्यप्रणाली का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
