Breaking: Katra में आतंकी हमलों को लेकर सुरक्षा बैठक का आयोजन, पढ़ें क्या बोले DGP R.R. Swain
Thursday, Jun 13, 2024-02:55 PM (IST)
कटड़ा ( अमित ) : हाल ही में हुए आतंकी हमलों को लेकर कटरा में सुरक्षा बैठक का अजोजन किया गया। यह बैठक डीजीपी जम्मू-कश्मीर पुलिस आर.आर. स्वैन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ भी बातचीत की।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: PM नरेंद्र मोदी इस दिन आएंगे Srinagar, विशेष कार्यक्रम में होंगे शामिल
आर.आर. स्वैन ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को तैयार करके देश की सीमा में भेजा जा रहा है जो आतंकवाद को फैला कर देश की शांति को भंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों का सामना करने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं और उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आर.आर. स्वैन ने कहा कि आतंकवादी बहुत ज्यादा संख्या में नहीं हैं, लेकिन बहुत ज्यादा नुकसानदेह होते हैं। जिस तरह से वे मरने व मारने के लिए तैयार हैं, इसी प्रकार वे भी उनसे निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे आतंकवादियों को चुन-चुनकर मार गिराएंगे।
साथ ही स्वैन ने आतंकवादियों के भारतीय सीमा में रहने वाले उनके सहयोगियों को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शान नहीं जाएगा। उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।