Alert! रामकोट में सुरक्षाबलों की चेतावनी... अगर दिखे ये संदिग्ध हरकत, तुरंत पुलिस को करें सूचित!
Thursday, Nov 20, 2025-01:36 PM (IST)
रामकोट (विजय): रामकोट के बरोटा दर्मनी इलाके में एक मोर्टार शैल मिलने से इलाके में हड़कंप सा मच गया जानकारी के मुताबिक एक किसान खेत में गंदम फसल लग रहा था जैसे ही किसान की नजर इस मोर्टार शैल पर पड़ी तो उसने आस-पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी।
जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना जिला कठुआ पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर मोर्टार शैल को अपने कब्जे में लिया और उझ दरिया में जाकर इस मोर्टार शैल को डिफ्यूज किया गया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि किसी तरह की कोई अताहत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि गर्मियों के दिनों में जब आतंकवादियों और सेना के बीच पंच तीर्थ इलाके में मुठभेड़ चली थी यह उसे समय की मोर्टार इलाके में गिरे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जब सेना का ऑप्रेशन चला तो इन मोर्टार का इस्तेमाल भारतीय सेना द्वारा किया जाता है जिसके चलते यह मोर्टार उसे समय के हैं उन्होंने बताया कि अगर आपके इलाके में भी कोई ऐसे न मिलते हैं तो कृपया करके इनको हाथ ना लगाना इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
