सांबा के इस इलाके में चला सर्च अभियान, एस.पी. व डिप्टी कमिश्नर भी पहुंचे

3/20/2024 7:06:00 PM

सांबा: जिला सांबा पहाड़ी गांव सरना में बुधवार को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, एस.ओ.जी., सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने एक तलाशी अभियान चलाया। सरना के खिरडी इलाके में सुबह 5:00 से शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन दिन भर चलता रहा और इस दौरान सुरक्षा एजेंसी ने पूरे जंगल को खंगाला। खिरडी इलाके के साथ चला अभियान घने जंगलों के साथ-साथ उत्तरवाहिनी के जंगलों में खत्म हुआ। आपको बता दें की सुरक्षा एजेंसियों को लगातार इन इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की में इनपुट मिल रही थी जिसके चलते आज सुबह यह बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया। 

ये भी पढ़ेंः- Jammu Kashmir में भारत की पहली बैटरी ऊर्जा स्टोरेज फैक्ट्री होगी लॉन्च

उल्लेखनीय है कि चिलाढंगा के जंगलों में वर्ष 2000 के दौर में आंतकवादियों के पैदल रूट रह चुके हैं और यहां पर एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा भी जा चुका है। इस दौरान एस.पी. सांबा विनय शर्मा और डिप्टी कमिश्नर सांबा अभिषेक शर्मा भी पहुंचे।

 

Neetu Bala

Advertising