Poonch में 13 दिन बाद फिर खुले School, स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से की अपील
Monday, May 19, 2025-11:09 AM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर के कारण पुंछ के सभी स्कूल और कॉलेज 13 दिन तक बंद रहे थे। आज, 13 दिनों बाद, स्कूलों को फिर से खोल दिया गया। लेकिन लोगों के दिलों में अभी भी पाकिस्तानी गोलाबारी का डर बना हुआ है। इस डर के कारण आज न सिर्फ शहरों, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी बहुत कम बच्चे आए।
ये भी पढ़ेंः Shopian में सुरक्षा बलों का Action, हथियार व ग्रेनेड सहित 2 गिरफ्तार
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास स्थित सरकारी हाई स्कूल करमाडा में भी बहुत कम बच्चे पहुंचे। स्कूल के मुख्य अध्यापक और बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों से अपील की है कि वे स्कूल आकर अपनी पढ़ाई जारी रखें। स्कूल प्रशासन ने भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों से आग्रह किया है, ताकि शिक्षा का नुकसान न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here