Samba News:विजयपुर में फिर चोरी की घटना, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

Wednesday, Mar 27, 2024-02:27 PM (IST)

सांबा : जिला सांबा के विजयपुर बाजार में आज एक शातिर चोर दुकान के बाहर रखा हुआ सामान का पूरा बंडल ही चोरी कर ले गया और यह सारी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। आपको बता दे की सुबह के समय रेडीमेड दुकान बंद थी और यह सामान व्यक्ति बाहर रखकर चला गया । इस पूरे सामान पर एक नशेड़ी ने नजर रखी हुई थी और कुछ समय तक वह उसे देखता रहा और बाद में उसके पास पहुंचा और उसे उठाकर वहां से रफूचक्कर हो गया । यह सामान बाल कृष्ण एंड संस नामक दुकानदार का था और उसमे लगभग 40 हजार का सामान था।

ये भी पढ़ेंः- Gurez-Bandipora सड़क पर बर्फ हटाने का काम हुआ पूरा, इस दिन से होगा यातायात शुरु

गौरतलब है कि विजयपुर बाजार में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं।  सप्ताह पहले ही तीन मंजिला कॉस्मेटिक की दुकान से लाखों का सामान चोरी हो गया था और चोर वहां से लाखों का सामान चोरी कर ले गए थे। चोरी की वारदात के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा दुकान पर व आस-पास लगे कैमरों की सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में लग गई है। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News