Samba: डेंगू से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को किया जागरूक

Thursday, May 16, 2024-06:01 PM (IST)

सांबा (अजय) : जिले में डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। डेंगू के केस हर साल सामने आते हैं और लोगों की मौतें भी होती हैं। जिला अस्पताल में डेंगू की जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है। वहीं एक्सीडेंटल अस्पताल घगवाल में वीरवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। जिसमें अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर राजीव मैगी और ई.एन.टी स्पेशलिस्ट डॉ. शकील ने लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ेंः Srinagar: गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसका उद्देश्य लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करना है। डेंगू बुखार मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है और दिन में काटता है। संक्रमित व्यक्ति में काटने के 3 से 14 दिन बाद लक्षण सामने आते हैं। मरीज एक सप्ताह में ठीक भी हो जाता है। जिले में हर वर्ष डेंगू के केस सामने आते हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News