माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे Master Saleem,पैदल सफर में मां का गुणगान करते आए नजर
Wednesday, May 08, 2024-06:38 PM (IST)

कटड़ा ( अमित शर्म ) : प्रदेश सहित धर्मनगरी में मौसम साफ रहने के चलते तापमान में बढ़ौतरी हुई है। दिनभर गर्मी के बीच भक्त की मां वैष्णो के प्रति आस्था से सराबोर दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुल के सींगर मास्टर स्लीम भी मां वैष्णों देवी भवन के लिए पैदल सफर करते नजर आए हैं। इस दौरान वह साथियों के साथ माता रानी का गुणगान करते नजर आए।
ये भी पढ़ेंः Kashmir: श्रीनगर-लद्दाख राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखे भालू, लोगों में दहशत