सड़क हादसे ने मचाया हाहाकार, एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 की मौत
Monday, Mar 24, 2025-05:17 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर के गांदरबल में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में कार से टकरा कर यात्री बस खाई में जा गिरी। हादसे में तीन पर्यटकों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस जिले में मचा हड़कम्प, Terror के मामले में Police कर रही Raid
जानकारी के अनुसार गांदरबल जिले के गुंड कंगन क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक टोयोटा इटियोस कार बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि 3 पर्यटकों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 17 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ेंः सुरक्षाबलों ने ढूंढ निकाला आतंकियों का एक और ठिकाना, हथियार और गोलाबारूद बरामद
जानकारी के अनुसार घायलों में कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ेंः Jammu और Mata Vaishno Devi पहुंचना हुआ आसान, शुरू हुई नई Flight
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन की गति अधिक थी और बारिश के कारण सड़क गीली होने की वजह से हादसा पेश आया। मृतकों में 3 पर्यटक मुंबई के रहने वाले थे जबकि एक अन्य श्रीनगर का निवासी था। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की चपेट में आए लोग मध्यप्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली टैक्सी में यात्रा कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः Jammu में कहीं मच न जाए हाहाकार, बूंद-बूंद के लिए तरस जाएंगे लोग
मृतकों की पहचान महाराष्ट्र राज्य के लेशिया आशीष परी, निक्की आशीष परी और हेतल आशीष परी और श्रीनगर निवासी फहीम अहमद बडेयारी के रूप में हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here