Result: 11वीं कक्षा के नतीजे घोषित, इतने प्रतिशत रहा परिणाम

Sunday, Jul 14, 2024-04:56 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 11वीं कक्षा की  2024 की वार्षिक नियमित परीक्षाओं के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए हैं जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72 प्रतिशत रहा है।जेकेबीओएसई के अधिकारियों ने कहा कि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 75 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षा के लिए कुल 1,23,026 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 88,396 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में पहचाने गए सॉफ्ट और हार्ड जोन में आयोजित की गई थीं। जेकेबीओएसई के अध्यक्ष परीक्षित सिंह मन्हास ने सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण बिरादरी को उनके समर्थन के लिए बधाई दी और सफल छात्रों को उनकी अगली शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। 

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: J&K जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, होने जा रहा नया कानून लागू

उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म एकेडमिक कैलेंडर के तहत जेकेबीओएसई द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाएं 2024 इस परिणाम की घोषणा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गई हैं। मिन्हास ने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि संबंधित सरकारी विभागों और जेकेबीओएसई की सभी शाखाओं ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए घनिष्ठ समन्वय के साथ काम किया। जो छात्र इस बार उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे नए जोश के साथ आगामी द्विवार्षिक परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News