Jammu News : सब इंस्पैक्टर भर्ती घोटाले के किंगपिन का इतने दिनों तक बढ़ा रिमांड

7/2/2024 10:08:46 AM

जम्मू: स्पैशल जज सी.बी.आई. मामले जम्मू, बाला ज्योति ने वर्ष 2022 में जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलैक्शन बोर्ड की ओर से सब-इंस्पैक्टर भर्ती अभियान में घोटाला करने वाले मुख्य आरोपी एवं कथित किंगपिन का रिमांड 4 दिन और बढ़ा दिया है। ई.डी. इस मामले की जांच कर रही है और कोर्ट ने सोमवार को नए कानूनों के तहत रिमांड को बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा दौरान इस बार टूटेंगे रिकॉर्ड! श्रद्धालु लगातार करवा रहे पंजीकरण

ई.डी. की ओर से सोमवार को पेपर लीक मामले में किंगपिन यतिन यादव निवासी रिवाड़ी हरियाणा को वर्चुअल मोड में कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने के लिए आवेदन किया। ई.डी. ने आरोपी को 7 दिन रिमांड पर भेजने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत आग्रह किया।

स्पैशल जज सी.बी.आई. जम्मू बाला ज्योति ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ई.डी. को 4 दिन का रिमांड प्रदान किया है और कहा है कि इस दौरान आरोपी की स्वास्थ्य जांच की जाए। कोर्ट ने आरोपी को अपने लिए कानूनी सलाहकार तय करने के लिए कहा है और अगली सुनवाई पर उसे वर्चुअल ढंग से कोर्ट में पेश किया जाएगा।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News