Rajouri: पहाड़ी कबीले ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सुरक्षा के लिए सरकार से की मांग
Friday, May 16, 2025-05:41 PM (IST)

राजौरी ( अमित शर्मा ) : राजौरी के तहसील में बने शहीदी स्तंभ के पास पहाड़ी कबीला की तरफ से आज लोगों ने राजौरी पुंछ में पाकिस्तान गोलाबारी में शहीद हुए लोगों व सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्तंभ के पास 2 मिनट का मोन रखा गया और फिर श्रद्धा सुमन भेंट किए गए।
वहीं कहा गया कि हम सब लोग जो राजौरी और पुंछ के रहने वाले हैं वे फर्स्ट लाइन ऑफ कंट्रोल के पास रहते हैं इसलिए सरकार को चाहिए कि हम सब की सुरक्षा के लिए यहां पर बंकर बनाए जाएं। इस बार तो पाकिस्तान ने हद ही कर दी और पाकिस्तान के गोले राजौरी शहर के बीचों-बीच भी पढ़ने लगे, इसलिए अब शहर वासियों को भी चिंता सताने लगी है और यह कहा जा रहा है कि अब शहर में भी बंकर बनाए जाएं, वही पहाड़ी कबीले के लोगों ने भी यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि यहां पर भी बंकर बनने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस युद्ध में मारे गए हैं या घायल हैं उनके लिए भी सरकार कुछ ठोस कदम उठाए और उन्हें भी राहत दे। इस दौरान विशाल पहाड़ी विक्रांत शर्मा भारत भूषण बिहार तरुण वासु आदि मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here