Rajouri: दर्दनाक घटना ने छीना गरीब का सहारा, बेजुबानों की चीखों से दहला इलाका
Saturday, Jan 31, 2026-06:25 PM (IST)
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जिला राजौरी की तहसील त्रियाठ के गुलहान क्षेत्र में देर रात अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। इस दर्दनाक घटना में आग की चपेट में आकर 4 मवेशियों की मौत हो गई है, बचाव यह रहा कि समय रहते बाकी मवेशियों को बाहर निकाला गया, इस हादसे से एक ही परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकालने का कोई मौका नहीं मिल सका। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। परिवार का कहना है कि इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं उनके साथ हो चुकी हैं, जिससे उनका नुकसान लगातार बढ़ता जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
