बांदीपोरा में बारिश का कहर, सूमो स्टैंड डूबा, ड्राइवरों व यात्रियों में मची हाहाकार

3/31/2024 3:26:50 PM

बांदीपोरा (मीर आफताब) : पिछले दो दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से बांदीपोरा के सूमो स्टैंड में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां पर पानी के खड़ा होने से वाहन चालकों और यात्रियों की भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बढ़ा दी हैं। 


 

ये भी पढ़ेंः- J&K:ताजा बर्फबारी से फिर बंद हुई ऐतिहासिक Road,बर्फ हटाने का काम शुरू

गौरतलब है कि घाटी में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने के कारण सूमो स्टैंड में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। वाहनों के ड्राइवरों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और अपने वाहन सड़कों पर खड़े करने पड़ रहे हैं। स्थानीय ड्राइवर जहांगीर ने बातची त में बताया कि बार अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाया गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी सकारात्मक नहीं हुआ। यात्री एजाज अहमद ने कहा, "सूमो स्टैंड में पानी भरने के कारण हमें हर बार बारिश के दौरान परेशानी उठानी पड़ती है।" ड्राइवरों ने अधिकारियों से मामले की जांच करने और वास्तविक शिकायतों को जल्द से जल्द हल करने की अपील की है।

ये भी पढ़ेंः- श्रीनगरः 3 दिन बाद भी झेलम नदीं से नहीं मिला फारूक अहमद का शव,  तलाशी अभियान हुआ तेज

Neetu Bala

Advertising