Kashmir में बारिश व बर्फबारी जारी, प्रशासन ने इन इलाकों को जारी की Advisory

Friday, Aug 30, 2024-04:22 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : कश्मीर घाटी में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश जारी है, जिससे नदियों का जलस्तर कुछ हद तक बढ़ गया है। वहीं कश्मीर घाटी में जारी बारिश के कारण सोनमर्ग और घरेज समेत कई पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है, वहीं बारिश से बचने के लिए लोगों ने छाते भी खरीद लिए हैं।

ये भी पढ़ें:  विधानसभा चुनाव: 12 दिनों में  EA को बड़ी सफलता, इतने करोड़ की नकदी व ड्रग किए बरामद

इस बीच प्रांतीय प्रशासन ने कई इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। वहीं, कश्मीर मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा है कि आज जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों, खासकर कश्मीर क्षेत्र में ज्यादा बारिश हो सकती है।

 अन्य भागों की तुलना में उत्तरी कश्मीर (विशेषकर कुपवाड़ा) के कुछ हिस्सों में समग्र तीव्रता अधिक होगी। कम तापमान के कारण अत्यधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी से इंकार नहीं किया जा सकता है। कल कुछ भागों को छोड़कर अधिकांशतः शुष्क रहने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News