नशे के खिलाफ पुलिस सख्त, मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में काबू महिला के घर पर छापेमारी

4/9/2024 11:17:59 AM

जम्मू: मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक महिला से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर बख्शी नगर पुलिस ने महिला के घर पर छापेमारी की। इस दौरान बरामद मादक पदार्थ को जांच के लिए एफ.एस.एल. में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  झील में मछुआरे को यूं खींच ले गई मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

जानकारी के अनुसार गत कुछ दिन पहले हैरोइन व अन्य मादक पदार्थ सहित काबू 4 आरोपियों ने पूछताछ के दौरान रेशमघर निवासी महिला के नाम का खुलासा किया था। उनका आरोप था कि महिला अपने घर से नशे का कारोबार करती है। नशे के खिलाफ जारी जम्मू पुलिस की मुहिम के चलते सूचना के आधार पर महिला आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की।

यह भी पढ़ें :  PRTC बस चालक के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस का Action, गुस्साए रोडवेज चालकों ने की सड़क जाम

पूछताछ में उसने बताया कि उसके घर पर नशे का सामान पड़ा है। जिसके बाद एस.डी.पी.ओ. बख्शी नगर के नेतृत्व में पुलिस ने महिला के घर पर छापेमारी की। महिला की पहचान रिया उर्फ आंटी निवासी रेशमघर के रूप में की गई है। जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध मादक पदार्थ का एक पैकेट और तोलने वाली मशीन को बरामद किया है।

Sunita sarangal

Advertising